KHARAGPUR : आगामी रंगों के त्योहार होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, दक्षिण पूर्व रेलवे, शालीमार और संतरागाछी से जयनगर, बलरामपुर, पुणे और पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है.
ट्रेन सं. 02130, शालीमार पुणे होली स्पेशल दिनांक 01.03.2023 को 17.40 बजे शालीमार से रवाना हुई, उक्त ट्रेन 3 मार्च को 02.45 बजे अपने गंतव्य पुणे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 08127/128, शालीमार जयनगर होली स्पेशल 6 मार्च को शालीमार से 14.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी, वापसी की यात्रा में ट्रेन 7 मार्च को 19.30 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.
एक और होली स्पेशल ट्रेन नंबर 08183/184 संतरागाछी बलरामपुर होली स्पेशल 6 मार्च को 20.30 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और अगले दिन 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 8 मार्च को 21.30 बजे बलरामपुर से निकलेगी और अगले दिन 23.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
पटना के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन शालीमार से ट्रेन संख्या 08113/114 के रूप में 6 मार्च को 18.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी, वापसी की यात्रा में ट्रेन 7 मार्च को 12.30 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी. होली स्पेशल ट्रेनों का दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के तहत प्रमुख स्टेशनों जैसे संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, चांडिल, पुरुलिया, मुरी, राउरकेला, झारसुगुड़ा आदि पर ठहराव होगा.