कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड व पश्चिम बंगाल से टाटानगर, खड़गपुर होकर चार होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की स्वीकृति दी है. इसमें टाटा से छपरा, शालीमार से दरभंगा, गोरखपुर एवं मालतीपतपुर के लिए चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इससे ट्रेनों में यात्रियों को सीट मिलने की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी एवं यात्रियों को राहत मिलेगी.
- टाटा-छपरा-टाटा (08181/08182) स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को टाटा व 20 मार्च को छपरा से चलेगी. टाटानगर-छपरा स्पेशल (08181) दोपहर 12.15 बजे टाटानगर से चलकर दूसरे दिन दोपहर 2.05 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में छपरा- टाटानगर स्पेशल (08182) ट्रेन रात 12.50 बजे खुलेगी. सुबह 4 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
- शालीमार- दरभंगा-शालीमार स्पेशल (02827/02828) ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से व 17 मार्च को दरभंगा से चलेगी. यह ट्रेन शालीमार से शाम 3.40 बजे खुल कर दूसरे दिन सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. जबकि वापसी में दरभंगा से रात 9.05 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 3.15 बजे शालीमार पहुंचेगी.
- शालीमार- मालतीपतपुर (पुरी के पास)- शालीमार स्पेशल ट्रेन (02837/02838) शालीमार से 17 मार्च व मालतीपतपुर से 18 मार्च को चलेगी. शालीमार-मालतीपतपुर स्पेशल ट्रेन शालीमार से शाम 6.30 बजे खुलेगी और रात को 2.55 बजे मालतीपतपुर पहुंचेगी. विपरीत दिशा में 02838 मालतीपतपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन मालतीपतपुर से दोपहर 2.55 बजे खुलेगी व रात 11.40 बजे शालीमार पहुंचेगी.
- शालीमार-गोरखपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से व 20 मार्च को गोरखपुर से खुलेगी. शालीमार- गोरखपुर स्पेशल (02883) शालीमार से रात 8.20 बजे खुलेगी. दूसरे दिन शाम 5.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर-शालीमार स्पेशल (02884) गोरखपुर से दोपहर 1.40 बजे खुलेगी व दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी.