Lalganj Rae Bareli. मॉडर्न रेल कोच कारखाना मजदूर संघ के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन रेलकोच में किया गया. अध्यक्षता आदर्श सिंह बघेल जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह, एवं संचालन कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने किया. महामंत्री सुशील गुप्ता ने संघ के सभी पदाधिकारीयों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्योहार परस्पर प्रेम,खुशी, उमंग व पिछले गिले शिकवे को भुलाकर आगे बढ़ने का संदेश देता है. साथ ही सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी.
कार्यक्रम में संगठन ने आगे की रूपरेखा का भी आपस मे विचार विमर्श किया गया, साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आने वाले 9 अप्रैल को भारतीय नववर्ष, चैत्र प्रतिपदा व डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती को बीएमएस द्वारा पिछले वर्ष की तरह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया.
उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव जी व संगठनमंत्री रामबरन वर्मा व विनय कुमार सिंह जी ने कहा कि संगठन को और विस्तार व गति देने की आवश्यकता है,इस कार्यक्रम में प्रचारमंत्री रामसन अग्रहरि, अवधेश कुशवाहा, अनिमेष त्रिपाठी, अकबाल बहादुर, बलवंत यादव, सचिन साहू, जितेंद्र चंदेल, कुणाल रोशन, सुधीर सिंह, अभिषेक सिंह, चंदन गुप्ता, प्रतीक गुप्ता,ओम प्रकाश पाल, अरुण पाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.