खड़गपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (डीपीआरएमएस) के डिवीजन कार्यालय में होली खेलने का कार्यक्रम रखा गया था. इस समारोह पर सांसद दिलीप घोष को मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया गया था. सांसद महोदय अपने कार्यकर्तोओं यथा अभिषेक अग्रवाल, श्रीराव तथा अन्य के साथ कार्यालय में लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे उपस्थित हुए. उनका स्वागत दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक आदरणीय प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलबंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, मंडल कोर्डिनेटर टी. हरिहर राव, कारखाना कोर्डिनेटर पी. के. कुंडु ने किया.
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के अन्य पदाधिकारीगण यथा ओमप्रकाश यादव, ए. के. दूबे, रत्नाकर साहू, प्रकाश रंजन, जलज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार यादव, श्यामंत कुमार, महेश कुमार, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे. समारोह में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी.