Kharagpur. हिंदी केवल राजभाषा ही नहीं , यह समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोती है . इसे सीख कर व्यावहारिक जीवन में भी अभूतपूर्व सफलताएं अर्जित की जा सकती है . हिंदी सप्ताह के समापन समारोह में यह बात वरीय रेल अधिकारियों ने कही .
खड़गपुर रेल मंडल में हिंदी सप्ताह का समापन समारोह एसटीएस प्रेक्षागार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ . इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान, मुख्य अभियंता शैलेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक गिरीश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे .
इस कार्यक्रम में मंडल सांस्कृतिक संघ द्वारा नृत्य, संगीत की प्रस्तुति की गयी. मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर लोगों को हिन्दी मे कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया और कहा कि हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा भाषा है और पूरे भारत वर्ष को जोड़ने में हिंदी का मुख्य योगदान है, इस कार्यक्रम में हिंदी सप्ताह के दौरान संपन्न हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.