- ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने एलडीसीई परीक्षा आयोजित करने की मांग उठायी, मिला आश्वासन
Chakradharpur. चक्रधरपुर रेलवे मंडल के कैरेज एंड वैगन विभाग में दस वर्षों से हेल्पर पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी पदोन्नति का इंतजार कर रहै है लेकिन अब तक विभागीय परीक्षा नहीं होने के कारण उन्हें कोई अवसर नही मिला है. इससे ऐसे कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है और उनके कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने चक्रधरपुर के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा से सोमवार को हुई मुलाकात में इस को रखा.
उन्होंने रेल प्रशासन से कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए अविलंब एलडीसीई की परीक्षा आयोजित करने की मांग की. इसे लेकर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. जारी बयान में कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने प्रभावित रेलकर्मियों के लिए एलडीसीई की परीक्षा अविलंब आयोजित करने और इच्छुक कर्मचारियों को अन्य विभागों में भी कार्य करने का अवसर प्रदान करने के लिए पहल करने का आश्वासन दिया है.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के नेताओं ने चक्रधरपुर के वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर राजीव रंजन रसिक से मिलकर भी अपनी बात रखी और मांग पत्र की प्रतिलिपि सौंपी. उन्होंने भी इसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में टाटानगर शाखा के संयुक्त सचिव राहुल कुमार, पप्पू कुमार सिंह एवम भूपेंद्र कुमार शामिल थे.