GUNA. गुना रेलवे स्टेशन (Guna railway station) के बाहर दिव्यांग हरीराम (50) को जीआरपी के दो जवानों ने पीटकर अधमरा कर दिया है. घटना के बाद सोमवार शाम अशोकनगर कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग के परिजनों ने जीआरपी के जवानों के खिलाफ मारपीट की शिकायत एडिशनल एसपी से की है. परिजनों की माने तो हरीराम अशोकनगर के पूजा कॉलोनी का रहने वाला है. वह ग्वालियर गया था और वापस घर लौटने के दौरान रविवार की रात ग्वालियर-इंदौर ट्रेन से गुना स्टेशन उतर गया.
अशोकनगर की ओर जाने वाली ट्रेन का इंतजार करने लगा. तभी हरिराम बीड़ी पीने के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर निकाला. वह गलती से जीआरपी क्वार्टर के पास पहुंच गया. वहां दो जवानों ने उसके साथ मारपीट की. उसे पड़ककर रेलवे स्टेशन पर लाया. जवानों का आरोप था कि वह घरों में घुस रहा था. उसे ट्रेन में बैठाकर अशोकनगर भेज दिया गया है.
परिजनों का कहना है कि हरीराम के हाथों व शरीर पर पिटाई के निशान हैं. अशोकनगर के अस्पताल में उसका इलाज कराया गया है. उसकी पीठ, कंधे और हाथ पर लाल निशान है. उसे बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि इस मामले की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें जीआरपी के जवानों पर मारपीट का आरोप है. इस मामले में देहात थाने को जांच करने के लिए आदेश दिया गया है.