NEW DELHI. सेंट्रल रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन, रेल मजदूर यूनियन, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन एवं इंडियन रेलवे सिग्नल एन्ड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन संयुक्त संघर्ष कर “ओल्ड पेंशन स्कीम” हासिल करने के दृढ़ संकल्प के साथ एक महागठबंधन बना कर यूनियन की मान्यता के लिये दि.4, 5, 6 दिसंबर 2024 को हो रहे चुनाव मे “यू.पी.एस./एन.पी.एस. विरोधी महागठबंधन” तैयार कर एक साथ चुनाव के मैदान मे उतरे हैं.
महागठबंधन के प्रमुख संयोजक राम नरेश पासवान ने कहा: ‘हमें आशा ही नही वरन् पूर्ण विश्वास है कि सुजान रेल कर्मचारी भाई एवं बहन अपने सुरक्षित भविष्य के लिये सरकारी दलाल फेडरेशनों/यूनियनों को ठुकरा कर महागठबंधन विकल्प “यू.पी.एस./एन.पी.एस. विरोधी महागठबंधन” से संलग्न”सेंट्रल रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन” के “हथौड़ा” चुनाव चिन्ह पर अपना कीमती वोट देकर विजयी बनायेंगे.
IRSTMU के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने सभी रेल कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि AIRTU के चुनाव जीतते ही सबसे पहले HOER, 2005 के उल्लंघन को रोका जाएगा तथा सभी सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों को समय पर रेस्ट एवं रेस्ट के दिन हेडक्वार्टर छोड़ कर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कार्यमुक्त किया जाएगा.
AILRSA के सेंट्रल रेलवे के जोनल महामंत्री डी एस कोपरकर ने कहा कि रेलवे में सबसे ज्यादा संगठित आन्दोलन AILRSA ने किया है और AILRSA हमेशा से ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य करती है और इस महागठबंधन (AIRTU) के माध्यम से एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर मान्यता के चुनाव में रेल कर्मचारियों उनका हक और अधिकार “पुरानी पेंशन” जरूर दिलाएगी.
RMU के कार्यकारी अध्यक्ष एस के बोस ने विस्वास दिलाया कि जिस प्रकार RMU ने लड़ कर रेल कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़कर मान्यता के चुनाव करने के लिए रेलवे प्रशासन को मजबूर किया है ठीक उसी प्रकार रेल कर्मचारियों को न्याय भी जरूर दिलवाएगी.