- सिक लाइन से मालगाड़ी के डिब्बे रोल्ड होने के कारणों की चल रही जांच
Goods Train Derailed: चक्रधरपुर रेलमंडल के डांगुवापोसी में सीक लाइन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की कई बोगियां रोल डाउन होकर मंगलवार 1 अगस्त 2023 की सुबह अचानक दौड़ने लगी. लगभग एक किलोमीटर दौड़ने के बाद यह बेपटरी होकर एक-दूसरे पर बोगियां चढ़ गईं. हालांकि घटना से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन रेलवे को करोड़ों का नुकसान जरूर हो गया है.
मंगलवार की सुबह यह घटना 10.30 बजे की है. सिक लाइन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगियां रोल्ड होकर एक किमी तक दौड़ती रही. इसके बाद डांगुवापोसी के अप मेन लाइन व थर्ड लाइन में जाकर एक-दूसरे पर चढ़ गयी. चार डिब्बे तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये है. बताया जाता है कि इससे अप मेन लाइन व थर्ड लाइन जाम हो गया और मालगाड़ियों का आवागमन भी ठप हो गया था. इससे माल ढुलाई भी प्रभावित रही.
जानकारों का कहना है कि चक्रधपुर रेलमंडल के लोडिंग सेक्शन में आने वाले डांगुवापोसी में लाइन कुछ घंटे जाम होने मात्र से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो जाता है. ऐसे माल ढुलाई ठप होने से होता है. मालगाड़ी बोगियों के क्षतिग्रस्त होने से जो नुकसान हुआ सो अलग. यहीं नहीं अचानक सिक लाइन से बोगियों का रोल्ड होना सेफ्टी की लापरवाही को भी उजागर करता है.
फिलहाल रेलवे अधिकारी लाइन क्लीयर कराने के बाद रेलवे के नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. डीआरएम अरुण राठौड़ के भी घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण करने की सूचना है. सिक लाइन में कई खराब डिब्बे थे. इसमें मालगाड़ी के डिब्बे अचानक रोल्ड कैसे हो गये, यह बड़ा सवाल है.
अगर रोल्ड हुए डिब्बे किसी यात्री ट्रेन से टकरा जाते तो दुर्घटना की भयावहता का अनुमान लगाया जा सकता है. सिक लाइन से मालगाड़ी के डिब्बे रोल्ड नहीं हो इसके लिए कड़े प्रावधान किये गये है. तो क्या संरक्षा नियमों की लापरवाही से ऐसा हुआ. बताया जाता है कि सुबह से डांगुवापोसी में लगातार बारिश हो रही थी. इससे कंपन्न होकर बोगियों रोल्ड कर गयी. क्या नियमानुासर स्कीट नहीं लगाने से ऐसा हुआ ?