- जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन (Jajpur Korai Railway Station) पर मालगाड़ी दुर्घटना में तीन लोगों की हुई मौत
BHUBANESWAR : Odisha के जाजपुर कोरेई रेलवे स्टेशन पर 21 नवंबर सोमवार की सुबह मालगाड़ी हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन से अधिक लोग घायल हुए है. घटना ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन में खुर्दा डिवीजन के अंतर्गत हुई है. भुवनेश्वर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया और खुर्दा डीआरएम मौके पर कैंप कर रहे हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुर्घटना पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 देने की घोषणा की है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने मीडिया को बताया कि 6:44 बजे यह हादसा है. जांच के निर्देश दिए गए हैं. हादसे के बाद भद्रक-कपिलास रोड रूट पर ट्रेन की अप और डाउन दोनों सेवा को बंद कर दी गई है. सभी स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोला गया है. हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है.
राहत का ऐलान
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी खड़गपुर से छत्रपुर जा रही थी. ट्रेन में कुल 54 डिब्बे थे. सभी डिब्बे खाली थे. जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 8 डिब्बे प्लेटफार्म के ऊपर आ गए, जिससे यह हादसा हुआ है. मालगाड़ी की बाेगियों प्रतीक्षालय में घुस गयी जिससे यात्रियों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. हादसे में स्टेशन परिसर को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी होने की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है. हादसे के कारण दोनों लाइन ब्लॉक हो गईं और इससे ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं. ईसीओआर ने एक दुर्घटना राहत ट्रेन और एक चिकित्सकीय दल मौके पर भेजा है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए पीड़ित के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर हेल्प डेस्क खोला है जहां से यात्रियों को सहयोग पहुंचाया जा रहा.
#JajpurKoreiStation #OdishaTrainAccident #killedInAccidentGetFiveLakh