RANCHI. रांची रेलवे स्टेशन में जल्द ही गोल्फ कार्ट सेवा (बैटरी संचालित) शुरू होगी. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है. गोल्फ कार्ट को रांची स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर रखा गया है. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि सेवा शुरू होने से यात्रियों खासकर विकलांग, बुजुर्ग व महिलाओं को एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने व आने में सुविधा होगी.
बताया कि इसका किराया भी बहुत कम रखा गया है. प्रति यात्री 10 रुपये इसके लिए लिये जायेंगे. वहीं, रिजर्व करने पर 50 रुपये लगेंगे. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन पर सेवा शुरू होने के बाद रांची रेल डिविजन के अन्य स्टेशनों पर भी यह सेवा शुरू करने की योजना है. इसके अलावा रांची रेलवे स्टेशन पर जल्द ही सैलून और चिकित्सक की भी सेवा प्रारंभ करने की योजना है. ताकि, स्टेशन पर मेडिकल इमरजेंसी होने पर यात्री चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं. दवा व छोटा ऑपरेशन करने की भी व्यवस्था रहेगी.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें