दीपक भट्टाचार्य, हावड़ा : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने हावड़ा बोलपुर रेल खंड का निरीक्षण किया। जीएम ने बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन का भी मुआयना किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में घूमकर यात्री सुविधाओं काे देखा। स्टेशन प्रशासन द्वारा सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में किए जा रहे कार्यों को भी बारीकी से देखा। जानकारी के अनुसार शनिवार को जीएम मनोज जोशी ने हावड़ा डीआरएम और अन्य आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण यान से हावड़ा बोलपुर सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम ने रेलवे गेट, ओवर ब्रिज, ट्रैक, रेल क्रासिंग, पुल आदि की स्थिति को देखा।
जीएम ने बोलपुर शांतिनिकेतन स्टेशन में बुकिंग ऑफिस, यात्री प्रतीक्षालय, पीने के पानी, शौचालय समेत अन्य स्थानों का मुआयना व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने स्टेशन प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही यात्री सुविधाओं का हाल जाना। इसके बाद जीएम ने बोलपुर स्टेशन में बने गीतांजलि संग्राहलय का निरीक्षण किया। जीएम ने बोलपुर में यात्री सुविधाओं और सेवा को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जीएम के साथ उनकी पत्नी एवं पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष दिप्ती जोशी भी मौजूद थीं।