कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे राजभाषा विभाग की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता के 12 विजेताओं को एक कार्यक्रम में महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने पुरस्कृत किया. कोलकाता के गार्डनरीच में आयोजित दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में रेल जीएम अर्चना जोशी ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. चक्रधरपुर रेल मंडल कार्मिक विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार को भी स्वच्छता पर बेहतर निबंध लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य राजभाषा अधिकारी इसहाक़ खान, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) पीसी डांग मौजूद थे. 15 अक्तूबर 2021 को स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के 12 रेलकर्मियों का चयन हुआ था.