- जीएम ने रेलकर्मियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी, कार्य प्रणाली को भी समझा
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेलमंडल में दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण शुरू किया. इस क्रम में जीएम ने बिमलगढ़, लाठीकटा और रांगरा रेलवे स्टेशन पर नये भवनों का उदघाटन किया तो बरसुआं में गंभीरता से एनआई सिस्टम को समझा. जीएम ने चांदीपोष में रेल फाटक का भी उद्घाटन किया. निरीक्षण के क्रम में जीएम ने दो हजार से लेकर 57 हजार तक का कैश अवार्ड देकर रेलकर्मियों को प्रोत्साहित भी किया.
लाठीकटा एवं चांदीपोष रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट पर उन्होंने तैनात कर्मचारियों को दो हजार रुपये, बंडामुंडा महिला आरपीएफ बैरक को बेहतर प्रबंधक के लिए पांच हजार रुपये तथा राउरकेला इलेक्ट्रिक शेड को सबसे अधिक 57 हजार रुपये का कैश अवॉर्ड दिया.
रांगरा स्टेशन पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करनेके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक पैनल का निरीक्षण किया तो कर्मचारियों से सेफ्टी को लेकर सवाल भी पूछे. यहां से पाटासाही पहुंचकर उन्होंने स्टेशन और रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया. यहां से जीएम बिमलगढ़ गयी और वहां नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने कर्मचारियों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया. रांगरा बंडामुंडा सेक्शन में विंडो निरीक्षण करते हुए वह बंडामुंडा पहुंची. यहां बंडामुंडा स्टेशन भवन का उद्घाटन करने के बाद कैरेज एंड वैगन विभाग का निरीक्षण किया. स्टेशन के क्रू लॉबी के पास स्थित नव निर्मित गार्डेन का भी उद्घाटन जीएम ने किया.
हालांकि करमपदा स्टेशन के पास टावर वैगन के बेपटरी होने के कारण रेल जीएम अर्चना जोशी किरीबुरु नहीं जा सकीं. महाप्रबंधक के स्वागत किरीबुरु में सेल के पदाधिकारी व रेलकर्मी इंतजार करते रहे. बाद में उन्हें कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिली. बंडामुंडा में सड़क की खराब स्थिति में जीएम ने नाराजगी जतायी. जीएम के वार्षिक निरीक्षण को लेकर मंडल रेल प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियों की गयी थी. जीएम के निरीक्षण में डीआरएम विजय कुमार साहू अपनी टीम के साथ मौजूद रहे.