- खड़गपुर रेल मंडल के हाउर स्टेशन पर हुआ हादसा
Kharagpur : खड़गपुर रेल मंडल के हाउर स्टेशन पर यात्रियों से खचाखच भरी हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल में चढ़ने के दौरान गिर कर निवेदिता दास (12 ) गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे में उसके दोनों पैर कट गये. गंभीर रूप से घायल निवेदिता को पहले खड़गपुर रेलवे अस्पताल, फिर बाद में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, दिव्यांग बच्ची पिता, मां और बहन के साथ हाउर स्टेशन आयी थी और वहां से बालीचक जाने के लिए भीड़भाड़ वाली हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल (G8805) में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. परिवार के दूसरे सदस्य किसी तरह ट्रेन में चढ़ गये, लेकिन बच्ची भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पायी और नीचे गिरने से उसके दोनों पैर कट गये.
साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरोज घारा ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. जिम्मेदारी की कमी और रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण बच्ची मौत की आगोश में समा गयी. उन्होंने कहा कि हमने समय रहते रेलवे को चेतावनी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कुछ दिन पहले हमने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कई स्टेशनों का दौरा किया था. इस क्रम में कई प्लेटफार्म को ऊंचा करने की सलाह दी गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यात्रियों ने ही बताया था कि हाउर स्टेशन में कई समस्याएं हैं.
दरअसल, 28 अप्रैल 2024 को एसोसिएशन की ओर से हाउर स्टेशन का दौरा करने के बाद वरीय रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था. घारा ने कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की एक तस्वीर आज तीन घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट की गयी थी. यह तस्वीर फेसबुक से एकत्रित की गई है. हम जानना चाहेंगे कि इन मासिक बैठकों में क्या चर्चा होती है? क्या इन बैठकों में यात्री सुरक्षा प्राथमिकता है?