Ghaziabad. गाजियाबाद में अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार रेलवे तकनीशियन पर फायरिंग कर दी है. उन्हें तीन गोलियां लगी हैं. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिपियाना के करण एन्क्लेव निवासी 50 वर्षीय राजनारायण यादव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तकनीशियन हैं. घटना शनिवार देर रात की है.
राजनारायण ट्रेन से उतरकर बाइक से घर जा रहे थे. रात करीब 11.30 बजे एबीईएस अंडरपास के पास उन पर फायरिंग की गयी. हालांकि इसका पता उन्हें चल सका. बाद में उन्होंने पैर व हाथ में दर्द महसूस किया. पाया कि दोनों जगह से खून निकल रहा है. वह बाइक से गिर गये. दो युवकों ने राजनारायण को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी.
यशोदा अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि राजनारायण को तीन गोलियां लगी है. जांघ से ऊपर और दाएं बाजू में दो गाली लगी है. एक गोली जांघ में अब तब है. दो गोली छूकर निकल गयी है. क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें