Dhanbad. गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रही युवती से टीटीई पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए गया रेल थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने टीटीई को राेहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. टीटीई धनबाद रेलमंडल का हैं. मामला गुरुवार की रात का है. ट्रेन में चल नही रेल पुलिस की स्कॉट पार्टी टीटीइ को हिरासत में लेकर गया स्टेशन ले गयी. टीटीइ रोहतास के डालमिया नगर का रहनेवाला है. वह कुछ दिनों पूर्व ही भोपाल से धनबाद डिवीजन में आया था.
युवती ने शिकायत में बताया है कि वह पटना से गया के लिए सफर कर रही थी. चाकंद रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद टीटीइ ने टिकट की मांग की. टिकट नहीं रहने पर उसने टिकट बनाने की बात कही. वह मुझे शौचालय के पास आने को कहा. मैं ट्रेन के कोच एस-6 स्लीपर में शौचालय के पास टिकट बनाने के लिए पैसे लेकर गयी, तो टीटीइ ने छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर उसे धक्का देकर बाथरूम के पास गिरा दिया. मैं किसी तरह भागकर सीट के पास आयी.
इसके बाद ट्रेन में चल रहे एस्कॉर्ट पार्टी को इसकी सूचना दी. युवती नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र की रहनेवाले वाली है. वह अपने पति के साथ बोधगया में रहती है. रेल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए टीटीइ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही है. उधर टिकट चेकिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने घटना पर रोष जताया है.
एसोसिएशन के वरीय नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी. उसने यात्रा शुरू करने से इसकी सूचना टीटीई को नहीं दी थी. टिकट मांगने पर छेड़खानी का आरोप लगाया है इसकी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए ताकि सच सामने आ सके. पुलिस ने टीटीई रोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक रेल प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आया है.