- दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी रांची रेलमंडल का दो दिवसीय दौरा कर वापस लौटी
रांची. दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने अपने दो दिवसीय दौरे में रांची रेलमंडल के रामगढ़-मुरी- कोटशिला और मुरी-नामकुम सेक्शन का निरीक्षण किया. अर्चना जोशी ने यात्री सुविधा के मामले में कोई समझौता नहीं करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया तो कहा कि स्टेशनों पर यात्री सुविधा को बढ़ाया जाएगा. महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने निरीक्षण के क्रम में गैंगमैन मान सिंह मुंडा व इनके सहयोगियों को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सात हजार पांच सौ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया. मान सिंह मुंडा महाप्रबंधक से पुरस्कार पाकर गदगद हो उठा.
अर्चना जोशी ने रांची-वाराणसी इंटरसिटी का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए प्रस्ताव मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि जल्द ही इंटरसिटी का परिचालन शुरू हो जायेगा. जीएम ने हटिया में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम और हटिया यार्ड पर वाशिंग पीट का उदघाटन भी किया. पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था से पार्सल की डिलीवरी होने तक जानकारी अपडेट रहेगी. वहीं, हटिया यार्ड में वाशिंग पीट की व्यवस्था होने से कम समय में कई ट्रेनों की साफ-सफाई संभव हो सकेगी.
जीएम ने यात्रियों को बेडरोल की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने की बात कही. कहा कि इसकी तैयारी चल रही है. मैकेनाइज्ड लाउंड्री को दुरुस्त किया जा रहा है. नये लीनेन की खरीदारी हो रही है ताकि बेहतर सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी जा सके. महाप्रबंधक ने रांची रेलमंडल के हटिया में हॉकी स्टेडियम में स्पोर्ट्स गैलरी का उद्घाटन किया.
अर्चना जोशी ने निरीक्षण के बाद डीआरएम प्रदीप गुप्ता सहित अन्य वरीय अधिकारियों के संग बैठक कर यात्रियों सुविधाओं और सुरक्षा की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने अधिकारी एवं कर्मचारियों से रेल परिचालन में संरक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहने को कहा.
शुक्रवार को जीएम अर्चना जोशी रांची रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण में रामगढ़, मुरी एवं कोटशिला, नामकुम रेलखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं एवं रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया. सभी रेलवे स्टेशनों पर उन्होंने विस्तृत जानकारी ली. महाप्रबंधक ने मुरी रेलवे स्टेशन मे स्थित यात्री सुविधाओं, क्रू एवं गार्ड के संयुक्त लॉबी, डिपो तथा ट्रैक्शन सब स्टेशन, रनिंग रूम एवं मुरी स्थित हेल्थ यूनिट की भी विस्तृत जानकारी ली. ही मुरी कोटशिला रेलखंड में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के चलने का परीक्षण किया गया. नामकुम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के बाद रांची रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित महिला रेल सुरक्षा बल बैरक का उन्होंने विधिवत उद्घाटन भी किया.