- गैंगमैन तक सीयूजी का विस्तार करने की तैयारी, चार श्रेणी में मिलेगी सुविधा
नई दिल्ली. रेलवे और रिलायंस जियो के बीच हुए करार के बाद रेलकर्मियों को एक जनवरी 2019 से देश भर में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलने जा रही है. रेलवे से करार के साथ रिलायंस जिओ भी विश्व की नंबर वन सीयूजी प्रदात्ता कंपनी बन जायेगी. नये करार के अनुसार जियो रेलकर्मियों को चार श्रेणी में सुविधा उपलबध करायेगी. माना जा रहा है कि इस करार से रेलवे को बिल में 35 फीसदी कम भुगतान करना होगा. इसके बाद रेलवे निचले स्तर के कर्मचारियों तक भी सीयूजी का विस्तार कर सकेगी.
वर्तमान में रेलवे अपने 1.95 लाख कनेक्शन के लिए एयरटेल को हर साल 100 करोड़ का भुगतान करती है. 6 साल से लिए भारती एयरटेल के साथ रेलवे का करार 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. नए करार में 1 जनवरी से जियो का सीयूजी कनेक्शन रेलकर्मियों को मिलेगा जो विभिन्न नेटवर्क में 4G ओर 3G सेवाओं के साथ निशुल्क कॉलिंग की सुविधा देगी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जिओ चार श्रेणी का पैकेज देगी. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों जो कुल संख्या में लगभग 2 फीसदी है को 125 रुपये के मासिक प्लान पर 60 जीजी और निशुल्क कॉलिंग की सुविधा हर नेटवर्क पर मिलेगी. दूसरी श्रेणी के अधिकारियों को 99 रुपये के मासिक प्लान के तहत 45 जीबी डाटा मिलेगा. तीसरी श्रेणी वाले 72 फ़ीसदी कर्मियों को 67 रुपये में और चौथी श्रेणी में 49 रुपये पर 30GB डाटा व एसएमएस की सुविधा जियो उपलब्ध करायेगी. इसके साथ 20 रुपये में प्रति 2जीबी का डाटा मिल सकेगा.
अभी एयरटेल 1.95 रेलकर्मियों तक को सुविधा दे रही है जिसे जियो ने 3,78,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. सीयूजी की रेलवे सीधे गैंगमैन स्तर तक विस्तार कर संचार और प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने की सोच रहा है. रेलवे ने निविदा में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की मांग की थी जिसे निविदा में शामिल एयरटेल व वोडा ने मान लिया था. जिओ कम मूल्य पर अधिक डाटा उपलब्ध करा कर इस दौड़ में अन्य कंपनियों से आगे निकल गया.
खबर पर आपकी राय और विचारों का स्वागत है हमारे वाट्सएप नंबर पर न्यूज भेज सकते है.