कोलकाता : आजादी का अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेट्रो रेलवे के आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन में कदम से कदम मिलाया।
आरपीएफ कर्मचारियों ने दौड़ के जरिए फिट रहने का संदेश दिया। मेट्रो रेलवे आरपीएफ के आइजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी परही के निर्देशानुसार ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्क स्ट्रीट स्थित मेट्रो भवन से मैदान, विक्टोरिया मेमोरियल, ब्रिगेड परेड ग्राउंड होते हुए मेट्रो भवन तक आयोजित कुल 7 किमी लंबी दौड़ में आरपीएफ के एसआई महेंद्र कुमार के नेतृत्व में 75 अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
आरपीएफ ने दौड़ के जरिए फिट रहने तथा स्वतंत्र देश में उपलब्धियों का संदेश दिया। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया गया।