RANCHI. ऑल इंडिया रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ एसोसिएशन की रांची डिवीजनल कमेटी का शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को पुनर्गठन किया गया. इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे. अगले दो साल के लिए पुनर्गठित कमेटी का जिम्मेदारी सीटीआई अवध श्रीवास्तव को दी गयी है. उन्हें कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है. मीडिया प्रभारी एस रंजन को बनाया गया है.
नयी कमेटी में सचिव का दायित्व सुनील कुमार को सौंपा गया है. कार्यकारी अध्यक्ष रिन्दू आइच होंगे जबकि चार सदस्यों को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा टिकट निरीक्षकों की कार्यसमिति का भी गठन किया गया है. इसमें पांच महिला टिकट निरीक्षकों को स्थान दिया गया है.
नवगठित समिति के अध्यक्ष सीटीआई अवध श्रीवास्तव ने बताया किया मूलत: उनका संगठन सामाजिक दायित्वों के निवर्हन को लेकर सक्रिय भूमिका निभाता है. इस कड़ी में सहयोगियों चेकिंग स्टॉफ के डिमांड को भी रेल प्रशासन के समक्ष रखकर उसका निदान कराने का प्रयास किया जाता है. इसमें संगठन प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करता है.
IRTCSO/RNC की नयी कमेटी को नेशनल ट्रेसरर सुमित्रो मुंसी, नेशनल वाईस प्रेसिडेंट आनंद कुमार मिश्र, नेशनल सहायक सचिव नीरज सिंह, नेशनल एक्सक्यूटिव मेंबर शत्रुघ्न गोप ने अनुमोदित किया.
नेशनल सहायक सचिव नीरज सिंह ने रेलहंट को बताया कि चेकिंग स्टाफ रेलवे के वह फ्रंटलाइन कार्यकर्ता है जिनसे यात्रियों का सीध संपर्क होता है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
नीरज सिंह ने कहा कि सभी सहयोगी कार्य दायित्व के निवर्हन में इस बात का ध्यान रखेंगे और रेल प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार डयूटी को अंजाम देते हुए यात्रियों की नियमबद्ध अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
IRTCSO/RNC की नयी कमेटी
- अध्यक्ष : अवध श्रीवास्तव
- सचिव : सुनील कुमार
- कार्यकारी अध्यक्ष : रिन्दू आइच
- कोषाध्यक्ष : सुदीप मंडल
- आंतरिक लेखा परीक्षक : नीतीश कुमार
- उपाध्यक्ष : यूके सिंह, डी पांडे, संजय रे, राहुल कुमार
- संयुक्त सचिव : यूके प्रसाद, एनआर सरोज, संतोष शर्मा, सिद्धार्थ कुमार
- ऑर्गमैनिंग सेक्रेटरी : नंदन कुमार, रौशन कुमार
कार्यकारी सदस्य :- श्रीमती ज्योति कुजूर, श्रीमती एडेलिन केरकेट्टा, श्रीमती रीना पॉल, श्रीमती रेणुका मुंडा, श्रीमती ममता कुमारी, पीके साहू, मनोहर महतो, अतुल सिन्हा, मो उमर हुसैन, बी. उमाशंकर, अभिषेक कुमार, डीके गुप्ता, अमित कुमार, एनके करमाली, अमित कुमार
मीडिया प्रभारी एस रंजन