- चक्रधरपुर मंडल कमिटी के द्विवार्षिक अधिवेशन में डिवीजनल कमेटी का पुनर्गठन
- पुरानी पेंशन लागू करने और निजीकरण के खिलाफ लड़ने की आवाज की गयी बुलंद
CHAKRADHARPUR : AILRSA की चक्रधरपुर मंडल कमेटी के द्विवार्षिक अधिवेशन में पुरानी पेंशन लागू करने और निजीकरण के खिलाफ लड़ने की आवाज बुलंद की गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड एमएन प्रसाद ने अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के नेतृत्व में तमाम रेलकर्मियों को निजीकरण के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया. एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन को फिर से लागू करने का मांग का भी उन्होंने समर्थन किया. विजयवाड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन से लिए गए निर्णय का हवाला देते हुए उसे कार्यान्वित करने का भी आह्वान रेलकर्मियों से किया.
AILRSA की चक्रधरपुर अधिवेशन में चुनी गयी कमेटी
सभा को संबोधित करने वालों में कामरेड एसपी सिंह दपू रेलवे के महामंत्री, कामरेड एनबी दत्ता, कामरेड पारस कुमार, केंद्रीय सह सचिव, महादेव भट्टाचार्य एवं गौतम गोस्वामी केंद्रीय कमेटी सदस्य आदि ने मजदूर वर्ग के ऊपर प्रशासन की दमनकारी नीति एवं अधिकारों की कटौती, रनिंग कर्मचारी पर मानसिक तनाव का जोखिम भरा परिस्थिति में काम करने तथा सुविधाएं खत्म करने को लेकर संघर्ष करने की बात कही गयी. इस मौके पर मेंस यूनियन के कॉ एमके सिंह ने भी विचार रखे. कामरेड एमके रजक ने मंडल सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की. राजनाथ सिंह ने धन्यवाद दिया.
AILRSA की चक्रधरपुर मंडल डिवीजनल कमेटी गठित
- प्रेसिडेंट कॉ आरएन सिंह (टाटा)
AILRSA-RN-SINGh-CKP-PRESIDENT
- वर्किंग प्रेसिडेंट कॉ जे मंडल (टाटा)
- वाइस प्रेसिडेंट कॉ पंकज कुमार (राउरकेला), कॉ ललन प्रसाद (डीपीएस)
- सेक्रेटरी कॉ केपी मुंडा (झारसुगुड़ा)
AILRSA-PK-MUNDA-SEC-CKP
- ज्वाइंट सेक्रेटरी कॉ बी मिश्रा, कॉ एनके नीलमुनी, कॉ मनीष कुमार
- असिस्टमेंट सेक्रेटरी कॉ एसवी कुमार, कॉ जयप्रकाश, कॉ विवेक कुमार, कॉ ए अधिकारी,
- आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी कॉ जीसी प्रधान, कॉ आरके निराला, कॉ राकेश कुमार, कॉ बीके राय, कॉ रितेश कुमार
- ट्रेजरर कॉ सीएम महतो
- असिस्टेंट ट्रेजरर कॉ सुधीर सिंह
- ऑडिटर कॉ एससी प्रधान
AILRSA की चक्रधरपुर मंडल में द्विवार्षिक अधिवेशन में उपस्थित लोग