कोलकाता. यात्री सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने 52 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिलहाल जारी रखने की घोषणा की है1 पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 02317 कोलकाता -अमृतसर स्पेशल का परिचालन 30 जून तक जारी रहेगा. अगले आदेश तक ये ट्रेनें अपने निर्धारित शिड्यूल से चलती रहेंगी.
ट्रेेनों का परिचालन शिड्यूल
02318 अमृतसर -कोलकाता स्पेशल 2 जुलाई, 02325 कोलकाता -नागल डैम स्पेशल 24 जून, 023267 नागल डैम -कोलकाता स्पेशल 26 जून, 02329 सियालदह -आनंद विहार टर्मिनल 29 जून , 02330 आनंद विहार -सियालदह स्पेशल 30 जून, 02349 गोड्डा -नई दिल्ली स्पेशल 28 जून, 02350 नई दिल्ली -गोड्डा स्पेशल 29 जून, 02353 हावड़ा -लाल कुआं स्पेशल 25 जून, 02354 लाल कुआं -हावड़ा 26 जून, 02371 हावड़ा -बीकानेर स्पेशल 28 जून, 02372 बीकानेर- हावड़ा 1 जुलाई, 02375 तंबारम- जसीडीह स्पेशल 3 जुलाई, 02376 जसीडीह- तंबारम 30 जून, 03005 हावड़ा -अमृतसर स्पेशल 30 जून, 03006 अमृतसर- हावड़ा स्पेशल 2 जुलाई, 03025 हावड़ा -भोपाल स्पेशल 28 जून, 03026 भोपाल -हावड़ा स्पेशल 30 जून, 03043 हावड़ा- रक्सौल स्पेशल 30 जून, 03044 रक्सौल- हावड़ा स्पेशल 1 जुलाई, 03063 हावड़ा बालूरघाट स्पेशल 30 जून, 03064 बालूरघाट -हावड़ा स्पेशल 30 जून, 03167 कोलकाता -आगरा कैंट स्पेशल 24 जून, 03168 आगरा कैंट -कोलकाता स्पेशल 26 जून, 03423 भागलपुर -अजमेर स्पेशल 24 जून, 03424 अजमेर -भागलपुर स्पेशल 26 जून, 03429 मालदा टाउन -आनंद विहार स्पेशल 25 जून, 03430 आनंद विहार -मालदा टाउन स्पेशल 26 जून, 02323 हावड़ा -बाड़मेर स्पेशल 25 जून, 02324 बाड़मेर -हावड़ा स्पेशल 30 जून, 02327 हावड़ा -देहरादून स्पेशल 29 जून, 02328 देहरादून हावड़ा स्पेशल 30 जून, 02331 हावड़ा -जम्मूतवी स्पेशल 29 जून, 02332 जम्मू तवी- हावड़ा स्पेशल 1 जुलाई, 02343 सियालदह -न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 30 जून, 02344 न्यू जलपाईगुड़ी -सियालदह स्पेशल1 जुलाई, 02369 हावड़ा -देहरादून स्पेशल 30 जून, 02370 देहरादून- हावड़ा स्पेशल 1 जुलाई, 03009 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 30 जून, 03010 ऋषिकेश- हावड़ा स्पेशल 2 जुलाई, 03019 हावड़ा -काठगोदाम एक्सप्रेस शामिल है.