KHARAGPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल अंतर्गत खड़गपुर हावड़ा संभाग के मेचेदा स्टेशन पर पुराना फुटओवर ब्रिज महीनों से चल रही मरम्मत के कारण बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी.
एक अन्य निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण यात्रियों को बस स्टैंड से स्टेशन तक पहुंचने के लिए लगभग एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. इस ओवरब्रिज को खोले जाने से फिलहाल यात्रियों को काफ़ी राहत मिली है. इसके साथ ही पुराने ओवरब्रिज की मरम्मत का काम भी चल रहा है.
प्रशासन के मुताबिक नया ओवरब्रिज काफी चौड़ा और आधुनिक होने से यात्री सुविधा बढ़ेगी और यात्रियों की कठिनाई कम होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल एवं दक्षिण पूर्व रेलवे यात्री कल्याण संघ, पांशकुड़ा हल्दिया दीघा सेक्शन के सचिव सरोज घारा ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों की एक बड़ी दिक्कत कम होगी.