आदित्यपुर. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आदित्यपुर स्टेशन के अलावा स्टेशन परिसर में दवा की फॉगिंग की गयी. स्वास्थ्य निरीक्षण की मौजूदगी में चलाये गये अभियान में रेलवे मेंस यूनियन के शाखा कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह सचिव डी अरुण आदि ने इसमें सक्रियता दिखायी. यूनियन लगातार कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ किट की मांग कर रहा है. इस आशय की रिपोर्ट सामने आने और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाये जाने के बाद फॉगिंग करायी गयी. रेलवे यूनियन का कहना है कि आदित्यपुर रेलवे हेल्थ यूनिट में डॉक्टर और एंबुलेंस की सुविधा नहीं है. कई माह से इसकी मांग की जा रही है लेकिन इस पर अब तक सुनवाई नहीं हुई. जबकि इसी हेल्थ यूनिट पर आदित्यपुरा के अलावा गम्हरिया-कांड़ा तक के रेलकर्मी और उसका परिवार आश्रित है. यहां लगातार डॉक्टर नहीं बैठते जिस कारण यह यूनिट नाम का ही हेल्थ यूनिट रह गया है. कोरोना जैसे संक्रमण की स्थिति से निबटने के लिए जरूरी सामान तक यहां नहीं है. इसके लिए एक बार फिर से यूनियन डीआरएम से मिलकर अपनी बात रखेंगा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी इससे अवगत कराया जायेगा.
यह भी पढ़ें : रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मिले एक करोड़ का बीमा