Mathura Train Accident: मथुरा स्टेशन पर मंगलवार रात ईएमयू ट्रेन (EMU Train) के प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाने के मामले में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन रेलवे ने दुर्घटना में लापरवाही के लिए पांच रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है. गुरुवार को एक रेलवे अधिकारी ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के पांच कर्मियों को निलंबित किये जाने की पुष्टि की है.
एवीपी की रिपोर्ट के अनुसार मथुरा स्टेशन पर मंगलवार रात घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था लेकिन रेलवे ने उसे सत्यापित नहीं किया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात में दिल्ली के शकूर बस्ती से आयी ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गयी थी. ट्रेन के कारण ओएचई लाइन भी प्रभावित हुई थी.
आगरा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. हालांकि एनसीआर अधिकारियों ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. वीडियो में एक रेलवे कर्मी की लापरवाही से इस हादसे को देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय जांच समिति इस घटना की जांच के लिए बनायी गयी है. जब उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते हैं.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या निलंबित कर्मियों में कोई घटना के वक्त नशे की हालत में था तो उन्होंने कहा कि ऐसा ब्योरा जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा.
एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमाशु शेखर उपाध्याय ने पीटीआई-भाषा से कहा, इस घटना के बाद पांच रेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें लोको पायलट गोविंद हरिशर्मा, हेल्पर (विद्युत) सचिन, तकनीशियन 3 कुलजीत, तकनीशियन 1 बृजेश और हरबन कुमार शामिल हैं.