नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने पांच माह बाद 20 सितंबर को देर रात पांच महाप्रबंधकों (जीएम) की पोस्टिंग आदेश जारी किया. यह पहला मौका है जब अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (एसीसी) ने चेयरमैन की अनुपस्थिति में ही जीएम की सूची को लेकर डीपीसी को स्वीकृति दे दी. इसके बाद जीएम की पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया गया.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रिंसिपल इडी/स्टेशन डेवलपमेंट राजीव चौधरी (आईआरएसई) को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, पीसीई/उ.म.रे. पीके मिश्रा को महाप्रबंधक, चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, एजीएम/प.म.रे. प्रदीप कुमार (आईआरएसएसई) को डीजी/नायर, बड़ोदा, प्रिंसिपल सीओएम/प.रे. पीएस मिश्रा को महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता के पद पर भेजा गया है. सभी संबंधित अधिकारियों ने तत्काल अपना नया पदभार ग्रहण कर लिया है. हालांकि उक्त सभी पोस्टिंग आनंद देव, एम. के. गुप्ता, मनोज पांडेय द्वारा क्रमशः कैट, गुवाहाटी (नं. 168/2018), कैट, मुंबई (नं. 469/2018) एवं कैट, दिल्ली (नं. 100/2936/2017) में दायर याचिकाओं के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेंगी.
एसीसी के अप्रूवल और रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए पोस्टिंग आदेशों के अनुसार दो जीएम की लेटरल शिफ्टिंग भी की है. तदनुसार अजय विजयवर्गीय को महाप्रबंधक, मेट्रो रेलवे, कोलकाता से शिफ्ट करके पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर का महाप्रबंधक बनाया गया है. इसी क्रम में मरगूब हुसैन को डीजी/ आरडीएसओ, लखनऊ से शिफ्ट करके रेलवे व्हील फैक्ट्री, येलाहांका, बंगलुरु भेजा गया है. मरगूब हुसैन का तबादला उनके रिटायरमेंट के छह माह की शेष अवधि में ही कर दिया गया है. श्री विजयवर्गीय की जगह सीओएस/प.रे. पीसी शर्मा को मेट्रो रेलवे, कोलकाता का महाप्रबंधक बनाया गया है, जबकि श्री हुसैन की जगह एडवाइजर/एमई/रे.बो. वीरेंद्र कुमार को डीजी/आरडीएसओ के पद पर पदस्थ किया गया है.