Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

KHARAGPUR डीजल पीओएच शॉप से पीओएच की गयी प्रथम मेमू रेक की गयी रवाना, शॉप को 10,000 का पुरस्कार

KHARAGPUR डीजल पीओएच शॉप से पीओएच की गयी प्रथम मेमू रेक की गयी रवाना, शॉप को 10,000 का पुरस्कार
  • बैटरी डिस्चार्जर प्लांट बनाने वाले नाइजल नाग एवं टी रमाकांत को पीसीएमई ने दिया दो हजार का पुरस्कार

KHARAGPUR : डीजल आवधिक मरम्मत कारखाना, खड़गपुर के अधिकारियों, सुपरवाइजरों व कर्मचारियों के सतत लगन व प्रयास से आवधिक मरम्मत किए गए प्रथम मेमू रेक का प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, पी. के. मंडल और मुख्य कार्य प्रबंधक, बी. के. रथ ने ध्वजा लहरा कर रवाना किया. इस अवसर पर खड़गपुर कारखाना के अधिकारीगणों में उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(डीजल), आशुतोष कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज), पी. के. पटनायक, उप मुख्य बिजली इंजीनियर (कारखाना), एस. बेहरा, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, अब्दुल हई, सीनियर ए.एफ. ए (को.) शंकर दूबे तथा अन्य अधिकारी एवं सुपरवाइजरों में वैजयंती माला, एस. डी. मंडल, एन. एस. मिश्रा तथा कारखाना के कर्मचारीगण मौजूद थे. ये डीजल पी. ओ. एच शॉप के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं.

KHARAGPUR डीजल पीओएच शॉप से पीओएच की गयी प्रथम मेमू रेक की गयी रवाना, शॉप को 10,000 का पुरस्कारप्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, पी. के. मंडल ने डीजल पी. ओ. एच. शॉप को इस उपलब्धि के लिए 10,000 रुपये प्रदान किए. डीजल पी. ओ. एच शॉप के बैटरी अनुभाग के दो कर्मचारियों यथा नाइजल नाग एवं टी. रमाकांत ने बैटरी डिस्चार्जर प्लांट बनाया. उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर महोदय ने 2000 रुपये पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की.

ज्ञात हो कि गत वर्ष से इस वर्ष के मध्य जनवरी तक डीजल पी. ओ. एच. शॉप लगातार लोड की कमी से जूझ रहा था. बिना किसी नियम के अनावश्यक ही कर्मचारियों का स्थानान्तरण किया जा रहा था. इससे कर्मचारियों को अपना भविष्य अधर में प्रतीत हो रहा था. इस स्थानान्तरण को रोकने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के पदाधकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु एवं जोनल उपाध्यक्ष, मनीष चंद्र झा ने खड़गपुर के वर्तमान सांसद, दिलीप घोष को पत्र लिखकर कर्मचारियों की स्थिति से अवगत कराया तथा उनसे इसमें सहयोग करने की मांग की. सांसद के हस्तक्षेप के बाद डीजल पी. ओ. एच. शॉप को बचाने की कयावद शुरू हुई तथा कारखाना के सरप्लस लोड को डीजल पी. ओ. एच शॉप में हस्तांरित किया गया.

KHARAGPUR डीजल पीओएच शॉप से पीओएच की गयी प्रथम मेमू रेक की गयी रवाना, शॉप को 10,000 का पुरस्कारइस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डीपीआरएमएस के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु और जोनल उपाध्यक्ष, मनीष चंद्र झा ने डीजल पी. ओ. एच. शॉप के समस्त कर्मचारियों, सुपरवाइजरों, अधिकारियों को सामूहिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. खासकर प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, पी. के. मंडल और मुख्य कार्य प्रबंधक, बी. के. रथ का प्रशासनिक सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया. डीपीआरएमएस की ओर से सांसद दिलीप घोष को भी धन्यवाद दिया गया.
First MEMU rake done from KHARAGPUR Diesel POH Shop to POH
KHARAGPUR DIVISION
SOUTH EASTERN RAILWAY

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

न्यूज हंट

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...