SARNATH EXPRESS FIRING. छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 10 फरवरी 2024 रविवार की सुबह फायरिंग में आरपीएसएफ जवान दिनेश चांद की मौत हो गयी. गोली जवान के रायफल से चली जो उसके सीने को चीरते हुए एक यात्री को जा लगी. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां जवान दिनेश चांद की मौत हो गयी जबकि यात्री नौरोजाबाद के मोहम्मद दानिश का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह घटना रायपुर स्टेशन पर ट्रेन केपहुंचने के बाद एस 2 कोच में घटी. अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में ऑटोमेटिक रायफल से गाेली चल गयी? आखिर सुरक्षा के किन प्रावधानों का पालन नहीं किया जो इस घटना का कारण बनी. एक जवान गवांने के बाद आरपीएफ का पूरा महकमा घटना पर मौन है और इसे फिलहाल एक्सीडेंट बताया जा रहा है.
फायरिंग में मरने वाला जवान दिनेश चांद राजस्थान का रहने वाला था. छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस शनिवार सुबह उसलापुर पहुंची थी. यहां से ट्रेन रायपुर के लिए रवाना हुई. यहां ट्रेन में आरपीएसएफ के उप निरीक्षक एसडी डी घोष के साथ चार जवान मौजूद थे. स्लीपर कोच से स्टेशन पर फायरिंग की आवाज सुनते ही यात्री सकते में आ गये. साथ जवान पहुंचे तो आरपीएसएफ जवान दिनेश चांद ट्रेन के फर्श पर गिरा पाया. वह तड़प रहा था.
रेल पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि दुर्घटना वश आरपीएसएफ जवान दिनेश चांद के बंदूक से गोली चली. यह गोली दिनेश के सीने को चीरते हुए यात्री को लगी. दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जवान के बंदूक से गोली कैसे चली यह जांच का गहन विषय है.