अमितेश कुमार ओझा , खड़गपुर
आपातकालीन चिकित्सकीय परिस्थितियों में उपचार जितना ही महत्वपूर्ण है प्राथमिक चिकित्सा. इसकी बारीकियां हर किसी को समझनी चाहिए, अन्यथा पीड़ित मरीज को लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है.
सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया ब्रिगेड टीम द्वारा सोमवार को खड़गपुर आरपीएफ जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जवानों को दी गई प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, बैंडेज बांधने के तरीके तथा स्ट्रेचर ड्रिल ट्रेनिंग के दौरान यह बात जानकारों ने कही. इसके माध्यम से बल के जवानों को प्रशिक्षित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बल की विभिन्न टुकड़ियों के जवान उपस्थित रहे.
सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया ब्रिगेड टीम के डिवीजनल कमांडर असीम नाथ ने सभी जवानों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य का पर्याप्त प्रशिक्षण हर किसी के लिए जरूरी है. जवानों के लिए तो यह और भी महत्वपूर्ण है. अच्छी बात है कि इसे हर कोई समझ रहा है.