NEW DELHI. एक ही दिन तीन ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है. बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग बुझी भी नहीं थी कि मध्य प्रदेश से गुजने वाली हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस (12724) में छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर आग लग गई.
तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में आग से अफरा-तफरी मच गयी. यात्री इधर-उधर भागने लगे. यात्री कृष्णा प्रसाद ने वीडियो ट्वीट कर स्थिति की गंभीरता की ओर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. वीडियो में पैंट्री कार से धुआं निकल रहा है और यात्री ट्रेन से नीचे उतरे दिख रहे.
वहीं दूसरे घटनाक्रम में ग्वालियर जिले में खजुराहो-उदयपुर (राजस्थान) इंटरसिटी ट्रेन में आगलगी की घटना घटी. यहां ट्रेन के इंजन से धुआं निकलता देख पायलट ने ट्रेन को सिथौली स्टेशन पर रोका. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. रेलवे ने घटना में किसी के हताहत नहीं होने की खबर दी है.
यह भी पढ़ें : मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, बेंगलुरु के KSR स्टेशन पर हुई घटना
मालूम हो कि बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग जाने से अफरा-तफरी मची रही थी. यह ट्रेन मुंबई से चलकर बेंगलुरु स्टेशन जाती है. इसका केएसआर स्टेशन अंतिम ठहराव है. यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतर जाने के दो घंटे बाद होने से कोई घायल नहीं हुआ है.
आग लगने की तीनाें घटनाओं में रेल प्रशासन कारणों जांच कर रहा है. अगर ये घटनाएं लापरवाही का कारण है तो यह आंच कई रेल अधिकारियों को कार्रवाई की आग में झुलसा सकती है.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT