कोटा. रेलमंडल के मोतीपुरा स्टेशन पर खड़ी कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी मनोज अरोड़ा व डीआरएम पंकज शर्मा के निरीक्षण कार में अचानक आग लग गयी. हालांकि दोनों अधिकारी इससे पहले ही ट्रॉली में सवार होकर निरीक्षण के लिए निकल चुके थे. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी व डीआरएम को मोतीपुरा स्टेशन से वापस इसी निरीक्षण ट्रेन में सवार होकर जाना था.
निरीक्षण ट्रेन की बोगी में आग लगने के बाद कई लोगों ने कूदकर बचाई जान. घटना राजस्थान के कोट में गुरुवार को हुई. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) मनोज अरोड़ा व कोटा डीआरएम (DRM) पंकज शर्मा सहित 20 अधिकारी इस कार में सवार थे.
बारां के छबड़ा क्षेत्र के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी खाली बोगी में अचानक 3 बजे धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी. तत्काल इंजन से बोगी को अलग किया गया. आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां बुलायी गयी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि सुबह निरीक्षण ट्रेन कोटा से रवाना हुई थी. इसमें कमिश्नर रेलवे सेफ्टी, डीआरएम समेत करीब 20 अधिकारी सवार थे. दोपहर में मोतीपुरा स्टेशन पर निरीक्षण के लिए रुके थे. ट्रेन पटरी पर खड़ी हुई थी कि अचानक बोगी में आग लग गई. खाली बोगी थी इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है.