KHARAGPUR. खड़गपुर के रेलवे अस्पताल के नये भवन में शॉट सर्किट से शुक्रवार 1 मार्च की दोपहर में आग लग गयी है. आग महिला वार्ड में लगने की खबर है. आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकाल दिया गया है. इसके साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गयी है. अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है.
रेलवे अस्पताल परिसर में यह भवन पांच साल पहले ही बनाया गया था और यह सभी सुविधाओं से युक्त है. अस्पताल के वार्ड में आग व धुआं से मरीज परेशान हैं. धुआं देखकर ही तत्काल मरीजों को यहां से निकालने का काम शुरू कर दिया गया था. आग के कारण सामान्य दूसरे वार्ड के मरीजों को सुरक्षा को देखते हुए बाहर निकाल दिया गया है.
इससे इमरजेंसी और दूसरे स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है. राहत व बचाव को लेकर तमाम उपाय किये जा रहे है और मरीजों का इलाज प्रभावित न हो इसके लिए उन्हें दूसरे भवन व वार्ड में ले जाने की तैयारी चल रही है. हालांकि आधे घंटे में ही शॉट सर्किट की आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य हो गयी है.