KOLKATTA. कोलकाता के गार्डनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के केंद्रीय बीएनआर अस्पताल में मंगलवार 16 अप्रैल की सुबह आग लग गयी. अचानक अस्पताल में धुआं और आग से लोगों में अफरातफरी मच गयी. हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आयी और समय रहते मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि इस कारण घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही.
रेलवे सूत्रों की माने तो आग सुबह 6:40 बजे अस्पताल के नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर में लगी थी. यह एसी मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग फैली और कई सामान को चपेट में ले लिया. सुरक्षाकर्मियों और मेडिकल स्टाफ ने मरीजों को वार्ड से शिफ्ट किया. दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों की जांच रेल प्रशासन कर रहा है. अब तक की सूचना के अनुसार आग एसी के शॉट सर्किट से लगी है.