Fire Broke In Udyan Express. बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. यह ट्रेन मुंबई से चलकर बेंगलुरु स्टेशन जाती है. इसका केएसआर स्टेशन अंतिम ठहराव है. मीडिया को दी गयी रिपोर्ट में दक्षिण-पश्चिम रेलवे के पीआरआरे ने बताया कि आग लगने की यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतर जाने के दो घंटे बाद हुई और इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. दमकल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेलवे के टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
मालूम हो कि ट्रेन में आग लगने की ये इस सप्ताह यह दूसरी घटना है. इसके पहले बुधवार (16 अगस्त) को कच्चा तेल लेकर मुंगेर से किउल जा रही मालगाड़ी के टैंकर में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने सतर्कता से समय रहते आग पर काबू पा लिया था और कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही टाल दिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. बताया गया था कि स्पार्किंग के चलते ट्रेन के टैंकर में आग लगी थी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 11301 उद्यान एक्सप्रेस शनिवार (19 अगस्त) की सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. 7.10 बजे के करीब ट्रेन के कोच बी-1 और बी-2 से धुआं उठता दिखाई दिया. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.