Siliguri. मालदा-सिलीगुड़ी जाने वाली डेमू यानी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में किशनगंज रेलवे स्टेशन संलग्न एसएसबी की 12वीं बटालियन मुख्यालय के सामने आग लग गयी. रविवार दोपहर करीब 12.10 बजे ट्रेन के इंजन में आग लग गई. जिससे यात्री में दहशत में आ गए. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एसएसबी जवानों और रेलकर्मियों ने बचाव अभियान चलाकर इंजन में लगी आग पर काबू पाया. घटना के बाद एनजेपी रूट की सभी ट्रेनें रोक कर रखी गई थी.
ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के किशनगंज और पाजीपड़ा रेलखंड के बीच सुबह करीब 11 बजे ट्रेन संख्या 07519 मालदा कोर्ट – सिलीगुड़ी डीईएमयू स्पेशल में यह हादसा हुआ. इंजन में आग लगने की खबर से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी.
हालांकि, एनएफआर के सीपीआरओ ने बताया कि यह आग लगने का मामला नहीं है, बल्कि डीईएमयू के डीपीसी के एग्जॉस्ट से निकलने वाले धुएं का मामला है. उन्होंने कहा कि यह मामूली समस्या है, जिसे ठीक किया जा रहा है.