रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार 11 अगस्त को इंडियन बैंक के एटीएम में आग लग गयी. घटना सुबह करीब 6:40 बजे की है. स्टेशन पर रेल थाने के प्रवेश गेट के बगल में एटीएम है. इसमें इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम है. सुबह इंडियन बैंक के एटीएम में आग लगने से उठने वाले धुंआ को लेकर लोग घबरा गये. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इंडियन बैंक के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को ही एटीएम की सर्विसिंग की गयी थी. यह पता नहीं चला है कि आगजनी में कितने नोट जले.
शार्ट सर्किट से लगी आग इतनी तेज थी कि इंडियन बैंक का एटीएम पूरा जलकर खाक हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि उसके कैस में रखे लाखों रुपये भी जलकर खाक हो गए. पीएनबी का एटीएम भी जल है. हालांकि उसमें के पैसे सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह जगह बैंक को किराये पर दी गयी है. गार्ड का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. लेकिन एटीएम में अग्निशामक यंत्र की कोई व्यवस्था नहीं थी.