- आदित्यपुर रेलवे इंस्टीट्यूट में गार्ड डीके पाल को दी गयी विदाई
रेलहंट ब्यूरो जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल के आदित्यपुर रेलवे इंस्टीट्यूट में एक समारोह आयोजित कर सीनियर गार्ड डीके पाल को विदाई दी गयी. समारोह में मुख्य यार्ड मास्टर पीसी पात्रो ने कहा कि गार्ड का आज के समय में रेलवे में नौकरी करते हुए सेवानिवृत्त हो जाना सुखद आश्चर्य है. डीके पाल जैसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ लोग आज के समय में कम मिलते हैं.
विदाई समारोह में बड़ी संख्या में गार्ड, स्टेशन मास्टर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंह ने किया. आयोजन में सिवेस कुमार, आर सिंह, संदीप कुमार की अहम भूमिका रही. इस मौके पर मौजूद सहयोगियों ने सेवानिवृत्त होने वाले गार्ड डीके पाल के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की.