चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार 20 फरवरी 2022 की सुबह आपसी बहस के बाद महिला टीटीई संध्या डे ने स्थानीय यात्री ललित प्रधान को तमाचा जड़ दिया. इस अप्रत्याशित घटना से आक्रोशित यात्री ने करारा जबाव दिया, जिससे महिला टीटीई को सिर में चोट आयी. उसकी मरहम पट्टी रेलवे अस्पताल में की गयी. उधर, मारपीट के बाद स्टेशन पर हंगामा मच गया. रेल पुलिस के जवान यात्री ललित प्रधान को पकड़कर थाने ले गये. यहां सीसीटीवी फुटेज से सच सामने आया और दोनों पक्ष को समझौता करना पड़ा.
शुरू में तो महिला टीटीई संध्या डे ने आरोप लगाया कि वह टिकट की जांच कर रही थी. यात्री के पास टिकट नहीं था. टिकट मांगने पर वह भागने लगा. उसे दौड़ाकर पकड़ा तो उसने थप्पड़ मार दिया. रेल थाने में यात्री ने ललित प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह राउरकेला जाने के लिए टिकट खरीदने जा रहा था. महिला टीटीई उसे पकड़कर गीतांजलि एक्सप्रेस का किराया जोड़कर जुर्माना मांगने लगी. उसने उन्हें समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और दुर्व्यवहार करने लगी. कॉलर पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया. उसी आवेश में मैने पलटकर जबाव दे दिया.
देखिये स्टेशन पर क्या और कैसे हुआ
सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह बात सामने आयी कि यात्री सच बोल रहा है. महिला टीटीई ने यात्री को पहले थप्पड़ मारी थी. हालांकि सूचना मिलते ही यात्री के समर्थन में देवगांव के सैकड़ों लोग स्टेशन पहुंच गये थे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने ललित के साथ ज्यादती की तो आंदोलन होगा. वहीं महिला टीटीई को कोई समर्थन नहीं मिला. मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौगत मित्रा ने जरूर पहुंचकर जानकारी ली. लोगों का कहना है कि महिला टीटीई का आचरण शुरू से उग्र रहा है. यही कारण है कि घटना के बाद उसको उसके सहयोगियों का ही समर्थन नहीं मिला.
चक्रधरपुर स्टेशन पर महिला टीटीई ने यात्री का मारा तमाचा, मिला करारा जबाव, सीसीटीवी ने खोला राज, ऐसी उग्रता क्यों !!@DRMCKP @GMSERAILWAY @RailMinIndia @RPFCKP pic.twitter.com/hUN8l0XNyB
— dr Anil kumar (@railhunt) February 20, 2022