- रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन (आरकेटीए) ने संरक्षा सेमिनार और रक्तदान शिविर का किया आयोजन
हुबली. दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली रेलवे स्टेशन पर स्थित शताब्दी भवन में आयोजित संरक्षा सेमिनार सह रक्तदान शिविर में सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा कि ट्रैकमैनों की खराब हालत के लिए रेलवे की मान्यता प्राप्त फेडरेशन जिम्मेदार हैं. सांसद जोशी ने कहा कि वह स्वयं गैंगमेन में ड्यूटी कर चुके हैं, इसलिए उनके दर्द को समझते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैकमैन आरकेटीए के बैनर तले एकजुट हो चुके है और हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह रेलवे में सेफ्टी सुनिश्चित कराने के लिए ट्रैकमैनों को मानसिक तनाव से मुक्त कराये. उन्होंने एलडीसीई ओपन-टू-ऑल या अन्य विभागीय परीक्षा में ट्रैकमैनों को प्रमोशन का लाभ देने को कहा. इस मौके पर महाप्रबंधक एके सिंह ने रक्तशिविर में ट्रैकमैनों के साथ रक्तदान किया. इस मौके पर स्टेशन परिसर में प्रभात फेरी भी निकाली गयी.
इस मौके पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने ट्रैकमैन द्वारा सेफ्टी सेमिनार और रक्तदान शिविर के आयोजन को बेहतर पहल बताया. महाप्रबंधक ए. के. सिंह ने कहा कि रेलवे के सुरक्षित संचालन में ट्रैकमैनों की अहम भूमिका है. उनके योगदान के बिना रेलवे ट्रैक की सेफ्टी की कल्पना संभव नहीं.
कार्यक्रम में आरकेटीए के राष्ट्रीय महामंत्री जी गणेश्वर राव ने कहा कि ट्रैकमैन अब फेडरेशन के मोहताज नहीं रह गये. वह अपनी बात आरकेटीए की मंच से रखने में सक्षम है. राव ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र को यूनियनों के दबाव में स्थानीय अधिकारी दबाकर रखते हैं. इसका उदाहरण इंटर रेलवे ट्रांसफर है.
उन्होंने रेलवे बोर्ड से ट्रैकमैन के अधिकारों को शीघ्र पूरा करने की वकालत की. राव ने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग में लोग ट्रैकमैन बनकर ही रह जाते है जबकि अन्य विभागों में ग्रुप-डी से कर्मचारी सीनियर टेक्निशियन पद तक पहुंच जाते है. राव ने ट्रैकमैन को मानसिक रूप से परेशान किये जाने पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि मान्यताप्राप्त संगठनों के आगामी चुनाव में आरकेटीए अहम भूमिका अदा करेगा.
कार्यक्रम में आरकेटीए के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष वी. रवि ट्रैकमैनों के सहयोग से रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने पर जोर दिया. कार्यक्रम को अन्य पदाधिकारियों ने भी संबेाधित किया.