- पुलिस अफसर बनने के शौक ने एमए पास अंकित को पहुंचाया सलाखों के पीछे
रेलहंट ब्यूरो, आगरा
पकड़ा गया अमित शर्मा
पुलिस अफसर बनने के शौक ने एमए पास अंकित शर्मा को जेल पहुंचा दिया. अंकित शर्मा अंग्रेजी से एमए है. उसे बचपन से ही पुलिस अफसर बनने की ललक थी. हालांकि परीक्षा में पास नहीं कर पाने के कारण उसकी यह हसरत पूरी नहीं हो सकी. सो उसने पुलिस की वर्दी सिलवाई और सब इंस्पेक्टर बनकर रेलवे में सफर करने लगा. इस दौरान वह अवैध वसूली भी कर लेता था. पुलिस की वर्दी में अकेले दरोगा को आरपीएफ की गश्ती टीम ने शक के आधार पर रोका और पूछताछ में सच सामने आ गया. अंकित शर्मा मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है. वह जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में दरोगा की वर्दी पहनकर रेल यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था. यह दृश्य आरपीएफ की गश्ती टीम ने देखा.
रेलवे सुरक्षा बल में घूसखोरी को लेकर चल रही लगातार कार्रवाई से चेते आरपीएफ अधिकारी यह देखकर सकते में आ गये कि वर्दी में कोई ट्रेन में अवैध वसूली कर रहा है. इसके बाद तत्काल वर्दी धारी की जांच की गयी. इसमें यह सच सामने आ गया कि यह कोई पुलिस अफसर नहीं बल्कि फर्जीवाड़ा करने वाला अंकित शर्मा है. आरपीएफ की टीम ने अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर आगरा फोर्ट जीआरपी के हवाले कर दिया. घटना अछनेरा रेलवे क्षेत्र में घटी. जीआरपी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया जायेगा. रेल पुलिस सुबूत के तौर पर अंकित शर्मा की बर्दी जब्त कर ली है.