BANDAMUNDA . रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक शत्रुघ्न बेहेरा ने शनिवार को रेलनगरी बंडामुंडा का दौरा किया. यहां उनका रेल अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. कार्यकारी निदेशक दोपहर लगभग 12 बजे बंडामुंडा डीजल शेड पहुंचे और यहां अधिकारी एवं कर्मचारियों से बात की. उन्होंने शेड का निरीक्षण भी किया.
कार्यकारी निदेशक ने बंडामुंडा रेलवे इलेक्ट्रिक शेड की कार्य प्रणाली को देखा और कर्मचारियों से काम की जानकारी ली. उन्होंने शेड के कर्मचारियों से रेलवे की कार्यप्रणाली पर बात की और सच्चे लगन और मेहनत से सुरक्षित तरीके से कार्य करने को कहा. उन्होंने शेड की अलग-अलग मशीनों के कार्य प्रणाली पर फोकस करते हुए रेलकर्मियों को अत्याधुनिक मशीनों की जानकारी से वाकिफ होने को कहा ताकि कार्य में सुरक्षा बनी रही.