KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे परीक्षा स्पेशल के रूप में टाटा से पटना और रांची से पटना के बीच दो ट्रेन चलायेगा. 08639/08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल रांची से पटना के लिए 08639 अप रांची-पटना परीक्षा स्पेशल बनकर 08.06.2024 को रांची से 14.10 बजे रवाना होगी. उसी दिन 23.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 09.06.2024 को पटना से 21.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. इसका ठहराव मुरी, कोटशिला और बोकारो स्टील सिटी में होगा.
उधर 08109/08110 टाटानगर-पटना-टाटानगर परीक्षा स्पेशल 08109 टाटानगर-पटना परीक्षा स्पेशल बनकर 08.06.2024 को शाम 16.15 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 03.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, 08110 पटना-टाटानगर परीक्षा स्पेशल 09.06.2024 को 21.15 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 07.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव चांडिल, पुरुलिया, भोजूडीह और मोहुदा में होगा.