- पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर डाउन की घटना पर यात्रियों ने उठाया सवाल
कोलकाता. आम तौर पर लोग घोड़े की सवारी की बात करते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में घोड़े द्वारा की गयी ट्रेन की सवारी पर हंगामा मचाया हुआ है. सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने ने के बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच करने की सफाई दी है. लेकिन यह कोई नहीं बता सका कि खचाखच भीड़ वाली ट्रेन में जहां लोगों को खड़े होने की जगह नहीं है एक घोड़ा कैसे सवार हो गया.
हालांकि जाे बात सामने आयी है कि उसके अनुसार घोड़ा बंगाल के बरुईपुर में एक दौड़ में हिस्सा लेकर लौट रहा था. यात्रियों ने घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति पर आपत्ति जताई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में घुड़दौड़ थी. घोड़े के मालिक ने उस प्रतियोगिता में भाग लिया था. वह घोड़े को लेकर दक्षिण दुर्गापुर स्टेशन आ गया.
वहीं उसे वह उसे लोकल ट्रेन में लेकर सवार हो गया. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उन्हें भी ऐसी फोटो मिली है, लेकिन इस बात की पूरी जानकारी नहीं है. जो भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर शख्स अपने घोड़े को लेकर ट्रेन में कैसे सवार हो गया? क्या रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों को इतना बड़ा घोड़ा नजर नहीं आया ? गौरतलब है कि ट्रेन में पशु को ले जाने के लिए रेलवे ने अलग से नियम बनाए हैं. यात्री डिब्बे में जानवर का जाना वर्जित है.