नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने मौजूदा मॉनसून सीजन के दौरान सुरक्षा की सभी सावधानियां बरतकर ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार करने को कहा है. रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से गुरुवार को सभी जोनल रेलवे के जीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की समीक्षा में यह निर्देश चेयरमैन ने दिया. समीक्षा में अश्विनी लोहानी ने ट्रेन संचालन और ट्रैक प्रबंधन में सावधानी बरतते हुए सुरक्षा मानकों में सुधार लाने की सलाह दी. उन्होंने गज की दूरी पर होने वाली असुरक्षित परिस्थितियों की मामूली घटनाओं से बचने के लिए सभी मुमकीन उपाय करने को कहा. ,
चेयरमैन ने सभी जीएम से स्टेशनों / ट्रेनों की सफाई पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही मानसून के कारण ट्रैक पर पानी की लॉगिंग को लेकर उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों को दूर करने के लिए भौगोलिक आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त पुलों के निर्माण की योजना बनाने को कहा है. उन्होंने सिग्नलिंग और इंटर लॉकिंग सिस्टम में भी सुधार का निर्देश दिया. चेयरमैन ने रिक्तियों को भरने के लिए नयी बहाली करने, नई रेलों की आपूर्ति, सिग्नल केबल्स और ट्रैक मरम्मत के साथ मशीनों की आवश्यकता और स्टाफ की भर्ती / पुन: सहभागिता, विशेष रूप से सुरक्षा से संबंधित श्रेणी के साथ सभी सुरक्षा परिसंपत्तियों की निगरानी पर भी चर्चा की. समीक्षा बैठक में सभी जीएम व विभागीय प्रमुख मौजूद थे.