Gorakhpur. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कई टीटीई ने मिलकर एक यात्री की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस ने TTE पर कार्रवाई करने की जगह मार खाने वाले यात्री को ही गिरफ्तार कर लिया है. टिकट निरीक्षक ने रेल थाने में यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यात्री को ही पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. गिरफ्तार यात्री अंसारी अली आवास विकास निगम, बस्ती में जूनियर इंजीनियर है. वह लखनऊ जा रहे थे. आरोप है कि वह जनरल टिकट पर एसी कोच में यात्रा कर रहे थे. टिकट बनाने को लेकर उनका टीटीई से विवाद हो गया था.
घायल इंजीनियर
घटना गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 8 की है. यहां कई टीटीई मिलकर एक यात्री की धुनाई कर रहे थे. 6 अप्रैल की शाम 5 बजकर 42 मिनट का यह वीडियो बताया जा रहा है. कुशीनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 8 से एलटीटी जाने के लिए खड़ी है. इसी के सामने यात्री को टीटीई मारते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान किसी यात्री ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसे वायरल कर दिया गया.
वीडियो में देखियों टीटीई की मर्दानगी
अंसारी अली लखनऊ जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर सवार हुए थे. उन्होंने कम उम्र के टीटीई को टिकट बनाने के लिए कहा. टीटीई की उम्र कम होने और स्वयं पश्चिम का निवासी होने के कारण उनके मुंह से स्वाभाविक रूप से तुम निकल गया और इसी बात पर टीटीई से बहस हो गयी. टीटीई ने उन्हें धक्का दिया और जबाव में उन्होंने भी हाथ से धक्का दे दिया. इससे टीटीई को चोट लग गयी. इसके बाद कई टीटीई सहयोगी के समर्थन में आ गये और यात्री की धुनाई की.
बात यहीं तक होती तो ठीक लेकिन इसके बाद टीटीई ने ही जीआरपी में जाकर मामला भी दर्ज करा दिया. जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक गिरफ्तार जेई बस्ती में आवास विकास निगम में तैनात हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.