- SER जीएम के साथ ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ की जोनल बैठक में उठाये गये कई मुद्दे
KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (SER GM) अनिल कुमार मिश्रा ने ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ (OBC RLY ASSOCIATION) को आश्वस्त किया कि कर्मचारी हित में उठाये गये मामलों का वह प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगें. SER जीएम गार्डनरिच में जोनल स्तरीय बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की मांगों पर जबाव दे रहे थे.
शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को (SER) दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय, गार्डेनरीच में आयोजित बैठक में जीएम अनिल कुमार मिश्रा के सामने ओबीसी कर्मचारी संघ ने कई मांगों को रखा. महाप्रबंधक ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे लदान के क्षेत्र में बेहतर स्थिति में हैं. यही नहीं कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में कैंसर रोगियों के बेहतर इलाज व मुंबई में उनके रुकने के लिए स्टाफ बेनिफिट फंड से हॉलीडे होम की व्यवस्था की गई है.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट मुद्रिका प्रसाद ने महाप्रबंधक के सामने सभी मंडलों में जर्जर रेलवे आवासों का मामला उठाया और कहा कि वर्तमान में यह नितांत आश्वयक है कि तोड़कर उनके स्थान पर सुविधा युक्त नए मल्टी कॉम्प्लेक्स रेलवे आवास का निर्माण कराया जाये.
जीएम का स्वागत करते एसोसिएशन के प्रतिनिधि
रेलवे कर्मचारियों का समस्त बकाया टीए, ओटी, सीटीए, आवासीय भत्ता का अभिलंब भुगतान कराने, रेलवे आवासों के ऊपर ओवरहेड वाटर टैंक लगाकर शुद्ध पेयजल की 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित कराने, रेलवे आवासों में सुरक्षा मानक के अनुरूप विद्युत अर्थिंग की व्यवस्था करने, आद्रा सहित सभी रेलवे मंडलों के सहायक लोको पायलट के खाली पदों को बहाली निकलकर अविलंब भरने की मांग उठायी गयी.
इसके अलावा रेलवे ट्रेन मैनेजरों के लिए संरक्षा संबंधित नियमित काउंसलिंग की व्यवस्था करने, वर्षों से रिक्त सीनी वर्कशॉप में स्थाई रूप से उप मुख्य अभियंता वर्कशॉप, सहायक कार्यपालक अभियंता ट्रैक मशीन, सहायक कार्मिक अधिकारी को पदस्थापित करने, सीनी ट्रैक मशीन में कार्यरत ग्रुप डी कर्मचारियों को विभागीय बहाली निकाल कर अविलंब भरने के अलावा ट्रेनों की समयबद्धता सुनिश्चित कराने की मांग की गयी.
बैठक में मुख्य कार्मिक अधिकारी(आई आर ) एलवीएसएस पात्रुडु, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ महुआ वर्मा, दक्षिण पूर्व रेलवे के अध्यक्ष सरोज कुमार महतो, वर्किंग प्रेसिडेंट राजेश्वर, वाइस प्रेसिडेंट बिहारी सिंह, हरेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद, अर्जुन साह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.