PATNA. इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलीकाम मैंटेनर्स युनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार एवं महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे (ECR), हाजीपुर में श्रीमती सविता गेडाम PCSTE/ECR, नीरज यादव CSTE D&D ECR, राहुल प्रियदर्शी Dy CSTE D&D/ECR, राजीव कुमार Dy CSTE /Sig/ ECR, राजेश शरण Dy CSTE /Tele ECR, संजीव कुमार Dy CSTE Works/ECR, अजय सिंह Dy CSTE /ECR , धर्मानदंन कुमार चाँद Dy CSTE /MHX, अशोक कुशवाहा DSTE /Tele ECR, श्रीमती स्वाति ASTE /ECR, शेखर ASTE /ECR से मिलकर नये साल की नये साल 2025 की IRSTMU डायरी एवं कैलेंडर भेज की.
इस दौरान सिग्नल एवं टेलीकाम विभाग की विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों की यूनियन नेताओं ने बात की और अपनी बातों को रखा. दोनों नेताओं ने विभागीय समस्याओं की ओर से भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. अधिकारियों ने सभी बिदुओं पर बात सुनने के बाद समस्याओं के समाधान का भरोसा जताया.
इस दौरान यूनियन की ओर से सिग्नल एवं टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों के ड्यूटी रोस्टर पर चर्चा की गयी. नेताओं ने नई सिग्नलिंग सिस्टम के इंस्टॉलेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि नये सिस्टम के साथ ही नये स्टाफ के कैडर का सृजन होना चाहिए.
PCSTE से मुलाकात में STTC DNR की गुणवत्ता में सुधार लाने का आश्वासन मिला. पूर्व मध्य रेलवे में संकेत एवं दूरसंचार विभाग में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के बढ़ने प्रयोग को ध्यान में रखकर उसके अनुसार ही नयी भर्ती पर जोर दिया गया. SMMS में त्रुटि को सुधार लाने की बात भी नेताओं ने अधिकारियों के सामने रखी. इस मौके पर IRSTMU के परमांद आर्या भी उपस्थिति रहे.