- रेलवे की यूनियनों में श्रेय लेने की मची होड़, सबने बतायी अपनी उपलब्धि
नई दिल्ली. रेलवे के एसएंडटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टीआरडी स्टाफ को भी यूनिफॉर्म मिलेगा. रेलवे बोर्ड ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि जिस पर इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनेर्स व हेल्पर को यूनिफार्म व सुरक्षा उपकरण (प्रोटेक्टिव गियर) प्रदान किया जाता है ठीक उसी प्रकार की सुविधा सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व टीआरडी के हेल्पर व मेंटेनर्स को दी जायेगी. रेलवे बोर्ड से जारी सुविधा को लेकर श्रेय बटोरने की होड़ मच गयी है. एआईआरएफ के महामंत्री व पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव को रेलवे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एसएंडटी) ट्रांसफार्मेशन उमेश बलोंदा की ओर से पत्र भेजकर यह जानकारी दी गयी है.
यह पत्र सभी जोन को भेजते हुए तत्काल अमल में लाने के निर्देश बोर्ड ने दिया है. इसके तहत हर कर्मचारी को 1200 रुपये शीतकाल के दौरान विंटर जैकेट, साथ में इनर, उच्च क्वालिटी की आरेंज रंग की दी जायेगी. यह सुबिधा दो साल में एक बार मिलेगी इसके लिए प्रति कर्मचारी 2500 रुपए तय किये गये हैं. इसके अलावा हर 6 माह में सेफ्टी शूज बाटा, लिबर्टी व एक्सन कंपनियों के खरीदने 1400 रुपए तय किये गये हैं. एआईआरएफ ने इसे अपनी उपलब्धि करार दिया है. उधर दूसरी ओर इंडियन रेलवे सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने जारी बयान में कहा है कि आखिर लड़ाई मुकाम पर पहुंचने लगी है. एसएंडटी कर्मचारियों को ड्रेस देने की मांग को लेकर यूनियन ने पहले ही पहल की थी और इसके लिए लगातार दबाव बनाती रही है.
उधर वेस्ट-सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्णय से अब एसएंडटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व टीआरडी के हेल्पर व मेंटेनेर्स को नियमित रूप से यनिफार्म व सुरक्षा उपकरण मिलेंगेु इसके लिए हर कर्मचारी को 1200 रुपये शीतकालन के दौरान विंटर जैकेट, साथ में इनर, उच्च क्वालिटी की आरेंज रंग की दी जायेगी. यह सुबिधा दो साल में एक बार मिलेगी इसके लिए प्रति कर्मचारी 2500 रुपए तय किये गये हैं. इसके अलावा हर 6 माह में सेफ्टी शूज बाटा, लिबर्टी व एक्सन कंपनियों के खरीदने 1400 रुपए तय किये गये हैं.