प्रयागराज. प्रयागराज जंक्शन व और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच मध्य डाउन लाईन पर ब्लॉक हट K और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के न्यू वेस्ट केबिन के बीच (किमी-675) के निकट आज सुबह 06.45 बजे एक कंटेनर मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये. सहायक लोको पायलट पंकज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है.
दुर्घटना के कारण प्रयागराज और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रेल आवागमन ठप पड़ गया. हालांकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से प्रयागराज और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से वाराणसी के रास्ते लखनऊ के मध्य ट्रेनों का परिचालन सामान्य है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय वरीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. साथ ही मुख्यालय से प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे है. मुख्यालय से अपर महाप्रबंधक अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे.
रेलवे ने वैगन के गिरे डिब्बों को उठाने का काम तेज कर दिया है ताकि मार्ग पर रेल परिचालन को बहाल किया जा सके. इस कार्य में तीन क्रेन की मदद ली जा रही है. रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए प्रयागराज, डुंडला, फतेहपुर, इटावा, अलीगढ़ और कानपुर स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
हेल्पलाइन नंबर
- प्रयागराज 0532-2408128,2407353,2408149.
- टुंडला 0561-2220339,2220337.
- फतेहपुर 05180-222025, 222026, 222436.
- अलीगढ़ 9457108815,
- इटावा 8279796658,
- कानपुर 0512-2323018
ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:
प्रयागराज जं.-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें:
1. 02872 नई दिल्ली-इसलामपुर एक्सप्रेस
2. 02802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
3. 05956 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस
4. 02350 नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस
5. 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस
6. 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
7. 01664 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस
बधारी कलां-व्यासनगर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें:
1. दिनांक 15.11.2021 को यशवतंपुर से प्रस्थान करने वाली 03252 यशवंतपुर-पटलिपुत्र एक्सप्रेस ।
2. दिनांक 16.11.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस ।
3. दिनांक 16.11.2021 को सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ।
रद्द की गई ट्रेनें:
1. दिनांक 17.11.2021 को सुबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली 04194 सुबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. स्पेशल ।
2. दिनांक 17.11.2021 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से प्रस्थान करने वाली 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-सुबेदारगंज स्पेशल ।